YRKKH 12 March: कोमा में अभीरा! क्या अरमान का गुस्सा रुही को कर देगा दूर?

YRKKH 12 March: “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में डॉक्टर अरमान को बताएंगे कि अभीरा होश में वापस नहीं आई है. डॉक्टर ये भी कहेंगे कि, “सिर में चोट लगने के बाद इतने देर तक बेहोश रहना सामान्य नहीं है. अगर अगले 12 घंटों में अभीरा होश में नहीं आई तो हमारा कुछ नहीं किया जा सकता.” ये सुनकर अरमान परेशान हो जाएगा. वो अभीरा को देखने पर अड़ा रहेगा. डॉक्टर मना करने पर भी अरमान उनसे बहस करेगा और अभीरा के कमरे में जाने का रास्ता ढूंढ निकालेगा.

अस्पताल में भर्ती हुआ अर्जुन बिजलानी क्या हैं कारण, जाने पूरा हाल।

YRKKH 12 March: अभीरा को देख अरमान की हालत बिगड़ जाएगी

YRKKH 12 March: अभीरा को इस हालत में बिस्तर पर देखकर अरमान परेशान हो जाएगा. दादी के कहने पर वो अभीरा से कहेगा, “तुम कितनी झूठी हो. ये तुम्हारा अच्छा रूप तो बिल्कुल नहीं है. जल्दी से उठो. तुम बहुत गंदी लग रही हो. मैं तुम्हारी बकबक तो सह सकता था, पर ये खामोशी नहीं.” अभीरा को देखकर अरमान की हालत और बिगड़ जाएगी. दूसरी तरफ, रुही सबको अस्पताल में अभीरा के भर्ती होने की खबर देगी. दादी अभीरा को लेकर चिंतित होंगी. वो खुद तो नहीं जाएंगी, विद्या और मनीषा को भेजेंगी.

YRKKH 12 March: विद्या, मनीषा और रुही तीनों अस्पताल में मिलेंगी

YRKKH 12 March: अस्पताल में विद्या और मनीषा पहुंचेंगी. विद्या, मनीषा और रुही तीनों अस्पताल में मिलेंगी. विद्या अरमान को संभालेगी और फिर उसे वापस ले जाएगी. विद्या और मनीषा के जाने के बाद डॉक्टर भी अरमान को अभीरा के कमरे से बाहर निकालने के लिए कहेंगे. लेकिन अरमान उनकी बात नहीं मानेगा. वो अभीरा के पास ही रहने पर अड़ेगा तो रुही आ जाएगी. रुही उसे समझाएगी और बाहर ले जाएगी.

YRKKH 12 March: रुही अरमान को सहारा देगी

YRKKH 12 March: रुही सोते समय अपना सिर अरमान के कंधे पर रख लेगी. रुही अरमान को सहारा देगी. वो उसे अपना हाथ थमाएगी. अरमान रुही का हाथ पकड़ लेगा और भावुक हो जाएगा. दोनों एक-दूसरे के कंधे से सिर टिकाकर अभीरा के होश में आने का इंतज़ार करते हुए सो जाएंगे. सुबह होते ही अभीरा होश में आते ही अरमान को पुकारेगी. अरमान अभीरा की आवाज़ सुनते ही अंदर दौड़ पड़ेगा.

किरदार में जान डालने के लिए इन एक्ट्रेस ने हेवी आउटफिट में की एक्टिंग।

YRKKH 12 March: अरमान रुही को मनाने के लिए झूठ बोलेगा

YRKKH 12 March: अभीरा को देखते ही रुही बहुत गुस्सा हो जाएगी और उसे बहुत डांटेगी. साथ ही वो अभीरा को केस से हटने की सलाह भी देगी. लेकिन अगर अभीरा उसकी सलाह नहीं मानती तो अरमान गुस्से में कह देगा, “मैं तुम्हारा असली पति हूं. हर रीति-रिवाज से, हर कानून से मैं तुम्हारा असली पति हूं.” ये सुनकर रुही परेशान हो जाएगी. वो अरमान से पूछेगी, “ये जो तुमने अभी कहा, गुस्से में तो नहीं कहा ना?” अरमान रुही को मनाने के लिए झूठ बोल देगा कि उसने ये सब गुस्से में ही कहा था.

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *