How Remove Tanning: हाथों में हो गई है टैनिंग और दिखने लगा है कालापन, तो ऐसे दूर करें कालापन

How Remove Tanning: गर्मी के दिनों में टैनिंग की समस्या बहुत आम होती है। अगर आप इस मौसम में थोड़ी देर भी बिना किसी छांव के धूप में खड़े रहते हैं तो आपकी त्वचा काली पड़ने लगती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि शरीर को पूरी तरह से ढककर ही घर से बाहर निकलें।

korean skin care: कोरियन ग्लास स्किन चाहिए तो आज से ही लगाना शुरू कर दें ये फेस पैक

सूरज की चिलचिलाती गर्मी त्वचा पर बहुत असर डालती है। चेहरे पर तो लोग अक्सर सनस्क्रीन लगा लेते हैं, लेकिन धूप के कारण अक्सर हाथ-पैर काले पड़ने लगते हैं। हाथों की टैनिंग कई लोगों को परेशान करती है। ऐसे में टैनिंग हटाना एक बड़ी चिंता का विषय है। ऐसे में टैनिंग (Tanning) हटाने में कुछ घरेलू चीजों का असर कमाल का लगता है। इन चीजों का असर अद्भुत होता है और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान होता है। यहां जानिए ऐसी कौन सी चीजें हैं जो हाथों का रंग साफ करने और टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती हैं।

टैनिंग (Tanning) हटाने के लिए निम्नलिखित चीजों का उपयोग किया जा सकता है:-

दही और बेसन

Curd and gram flour

एक कटोरी में एक चम्मच दही लें और उसमें एक चम्मच बेसन मिलाएं। इस पेस्ट को मिलाकर हाथों पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक रखें। इस पेस्ट के लैक्टिक एसिड, स्वस्थ वसा और हाइड्रेटिंग गुण त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। ऐसे में इस पेस्ट को त्वचा पर लगाने के बाद धोकर हटा दें। हाथों पर चमक दिखने लगती है।

पपीता

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए पपीता भी लगाया जा सकता है। पपीते को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इसे त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट बाद रगड़कर हटा दें। इससे न केवल त्वचा की बनावट में सुधार होता है, बल्कि टैनिंग (Tanning) भी हल्की हो जाती है। कुछ दिनों तक लगातार पपीते का इस्तेमाल करने से असर दिखने लगता है।

टमाटर

टमाटर त्वचा से गंदगी और टैनिंग (Tanning) हटाने में भी कारगर है। टमाटर का उपयोग करने के लिए इसे पीसकर हाथों पर लगाएं। आप टमाटर का रस निचोड़कर भी टैनिंग पर लगा सकते हैं। इसे अपने हाथों पर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। हाथ चमकते हैं।

दही और हल्दी

tanning will go away

हल्दी के औषधीय गुण इसे गंदगी दूर करने में कारगर बनाते हैं। एक चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर हाथों पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं। इसके बाद हाथ धोने से टैनिंग (Tanning) हल्की होने लगती है। इस पेस्ट का प्रयोग सप्ताह में दो बार करें।

आलू का रस

टैनिंग (Tanning) हटाने के लिए स्वस्थ एंजाइम्स युक्त आलू का उपयोग किया जा सकता है। आलू को कद्दूकस करके उसका रस निचोड़ कर अलग कर लीजिये. इस रस को टैनिंग पर लगाकर कुछ देर रखें और धो लें। आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर भी टैनिंग पर लगाया जा सकता है।

टैनिंग (Remove Tanning) से ऐसे पाए छुटकारा, चमक उठेगा चेहरा

नोट: सिर्फ इन किचन सामग्री की मदद से टैनिंग दूर नहीं होगी। त्वचा की रंगत सुधारने के लिए हाथों को यूवी किरणों से बचाएं। तेज धूप में बाहर निकलने से बचें और सनस्क्रीन का प्रयोग करें।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें genzlives.com से।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *