ईद पर ऐसे करेंगी मेकअप (EId Makeup Look) तो चांद की तरह चमक उठेगा आपका चेहरा

EId Makeup Look: ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद एक बेहद खास मौका है। यह दिन शव्वाल महीने की शुरुआत में मनाया जाता है। इस खास दिन पर अगर आप अपने लुक को बेहद खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ फ्लॉलेस मेकअप लुक जिनकी मदद से आपसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा। जानिए इस ईद पर आप किस तरह का मेकअप कर सकती हैं।

भारत में कब दिखेगा ईद का चांद (Eid ul Fitr 2024), कब मनाई जाएगी ईद-उल-फितर?

ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे के घर जाते हैं। गले मिलकर बधाई देते हैं। महिलाओं और लड़कियों की बात करें तो इस दिन वे एथनिक वियर में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाती हैं। ऐसे में अगर आप भी ईद पर चांद की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए आसान मेकअप हैक्स लेकर आए हैं। अगर आप यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप मिनटों में तैयार हो जाएंगे। फिर हर कोई चाँद से उसके चेहरे की खूबसूरती का राज पूछेगा।

नेचुरल ग्लैम

beautiful style in ethnic wear

EId Makeup Look: अगर आप ईद के मौके पर कुछ सिंपल करना चाहती हैं तो नेचुरल ग्लैम लुक आपके लिए परफेक्ट है। यह बहुत ही नेचुरल लुक देता है. इसके लिए आप फाउंडेशन की जगह स्किन टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आपकी त्वचा काफी अच्छी दिखेगी। इसके अलावा ब्राउन आईशैडो, लाइट पिंक ब्लश और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

ग्रीन विंग

EId Makeup Look: अगर आप ईद के मौके पर कुछ कलरफुल करना चाहती हैं तो आपको ग्रीन आईशैडो ट्राई करना चाहिए। आप अपनी ऊपरी पलकों पर हरा आई शैडो लगा सकती हैं और पलक के बीच में भी चमकदार हरा आई शैडो लगा सकती हैं। इसके अलावा आप ग्रीन आईशैडो के साथ विंग्ड आईलाइनर लगा सकती हैं और आंखों के अंदरूनी कोने पर गोल्डन आईशैडो लगा सकती हैं। इसके साथ न्यूड लिपस्टिक और पीच ब्लश अच्छा लगेगा।

शिमरी गोल्ड

secret of her facial beauty

EId Makeup Look: क्यों न आप भी ईद के मौके पर अपना लुक निखारें? इस लुक के लिए गोल्डन आई शैडो का इस्तेमाल करें और अपने चेहरे के ऊंचे बिंदुओं पर हाइलाइटर का भी इस्तेमाल करें। लिपस्टिक में आप गुलाबी या लाल रंग का चयन कर सकती हैं। ये दोनों रंग इस मेकअप लुक को निखारने में मदद करेंगे।

सॉफ्ट स्मोकी आई

EId Makeup Look: इस लुक के लिए ब्लैक आईशैडो का इस्तेमाल करें और इसे स्मज करके सॉफ्ट स्मोकी आई मेकअप बनाएं। इस लुक के साथ न्यूड लिपस्टिक या लाइट पिंक लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

गर्मियों में पुरुष (Male Skin Care Tips) ऐसे रखें त्वचा का ख्याल, मुंहासों से बचा रहेगा चेहरा

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें genzlives.com से।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *