Girls Fashion Tips: आकर्षक दिखने के लिए इस तरह स्टाइल करें चुन्नी

Girls Fashion Tips: ऐसे कई मौके आते हैं जब महिलाएं कुछ सिंपल आउटफिट पहनने के बारे में सोचती हैं। लेकिन इस खास मौके पर वह आकर्षक भी दिखना चाहती हैं. वहीं, अगर आप भी किसी इवेंट के दौरान सिंपल आउटफिट पहनने की सोच रही हैं और यह इस बात का संदर्भ है कि आप इस सिंपल आउटफिट में कैसे आकर्षक दिख सकती हैं

Bollywood movies: होली पर परिवार के साथ ओटीटी पर देखें ये फिल्में

तो आप इस आउटफिट के साथ किसी भी तरह की चुन्नी को स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको चुन्नी के कुछ ऐसे डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने सिंपल आउटफिट से मैच करके पहन सकती हैं। इस चुन्नी को पहनने के बाद आप अपने सिंपल आउटफिट में भी बहुत अच्छी लगेंगी और आपका लुक भी निखर जाएगा।

Girls Fashion Tips: मल्टी कलर चुन्नी

multi color chunni

Girls Fashion Tips: इस चुन्नी को आप सिंपल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इस चुन्नी का इस्तेमाल आप अपने सिंपल आउटफिट को हैवी बनाने के लिए कर सकती हैं। इस तरह की चुन्नी में आप जहां खूबसूरत दिखेंगी वहीं भीड़ से अलग भी दिखेंगी। इस तरह की चुन्नी आपको बाजार में कई विकल्पों में मिल जाएगी और आप इस तरह की चुन्नी को बेहद सस्ते दाम पर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। .

एम्ब्रॉयडरी चुन्नी

chunni by matching it with your outfit

Girls Fashion Tips: अगर आप गहरे रंग की ड्रेस पहन रही हैं तो आप इस ड्रेस के साथ इस तरह चुन्नी भी पहन सकती हैं। इस चुन्नी पर गोल्डन कढ़ाई की गई है जिसकी वजह से यह चुन्नी बेहद खूबसूरत लग रही है और आप इस तरह की चुन्नी को अपने आउटफिट के साथ मैच करके भी पहन सकती हैं, यह चुन्नी आपको आसानी से बाजार से किफायती दामों पर मिल जाएगी। आप इस तरह की चुन्नी ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

फ्लोरल पैटर्न चुन्नी

floral pattern chunni

Girls Fashion Tips: अगर आप किसी इवेंट के दौरान सफेद रंग की सिंपल ड्रेस पहनने की सोच रही हैं तो इस आउटफिट के साथ इस तरह की सफेद चुन्नी पहन सकती हैं। इस चुन्नी के बॉर्डर में गोल्डन वर्क किया गया है और इस तरह की चुन्नी आपके आउटफिट को कंप्लीट करेगी। इस तरह की चुन्नी आप ऑनलाइन या बाजार से सस्ते दाम पर खरीद सकती हैं और आपको इस तरह की चुन्नी 200 से 300 रुपये में मिल जाएगी.

Holi Skin Care Tips: ऑयली स्किन वाले होली पर इस तरह रखे अपनी स्किन का ख्याल

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें genzlives.com से।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *