हल्दी (Benefits raw turmeric) का उपयोग कई महिलाओं की त्वचा देखभाल दिनचर्या का एक हिस्सा है। टैनिंग हटाना हो या चेहरे पर निखार लाना हो, हल्दी हर तरह की त्वचा की देखभाल के लिए कारगर उपाय साबित होती है। गर्मी के मौसम में त्वचा अक्सर बेजान और तैलीय हो जाती है। जिसके कारण चेहरे पर कील-मुंहासे और झुर्रियों की समस्या भी दिखने लगती है। ऐसे में हल्दी फेस पैक इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाकर गर्मियों में आपकी चमक का राज बन सकता है।
99% लोगों को यह नहीं पता कि उन्हें कब और कितना पानी (Drink Water) पीना चाहिए।
दरअसल, भारतीय आयुर्वेद में हल्दी (Benefits raw turmeric) को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। हल्दी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसीलिए हम आपके साथ कुछ हल्दी फेस पैक बनाने की विधि साझा करने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप गर्मियों की सभी त्वचा समस्याओं को दूर कर सकते हैं और एक सुंदर और चमकदार चमक पा सकते हैं।
Table of Contents
हल्दी (Benefits raw turmeric) और गुलाब जल फेस पैक
हल्दी पाउडर में गुलाब जल और बेसन मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो लें। इस फेस पैक को लगातार 7 दिनों तक लगाने से न सिर्फ आपका चेहरा चमकने लगेगा बल्कि रंगत भी निखर जाएगी।
हल्दी और दूध से मालिश करें
अगर आप चेहरे पर झुर्रियां और बारीक रेखाओं जैसे बढ़ती उम्र के लक्षणों से परेशान हैं तो हल्दी (Benefits raw turmeric) और दूध का स्क्रब आजमा सकते हैं। इसके लिए हल्दी पाउडर में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर पैक बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और मसाज करें। दूध सोखने के 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
हल्दी और चावल का फेस पैक
आंखों के नीचे काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए आप इस उपाय को आजमा सकते हैं। इसे बनाने के लिए हल्दी (Benefits raw turmeric) पाउडर में चावल का आटा, टमाटर का रस और कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
हल्दी और चंदन फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए हल्दी पाउडर (Benefits raw turmeric) में चंदन पाउडर, गुलाब जल और शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें नींबू का रस मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे आपको कील-मुंहासों से राहत मिलेगी और आपका चेहरा चमकने लगेगा।
हल्दी और दही फेस पैक
चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने का यह बहुत ही असरदार तरीका है। इसके लिए हल्दी (Benefits raw turmeric) पाउडर में थोड़ा ताजा दही और बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
डार्कनेस को करना है कम, तो नारियल तेल (coconut oil) का ऐसे करे इस्तेमाल
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें genzlives.com से।