korean skin care: कोरियन ग्लास स्किन चाहिए तो आज से ही लगाना शुरू कर दें ये फेस पैक

korean skin care: आपने अक्सर देखा होगा कि कोरियन लड़कियों और लड़कों की त्वचा कांच की तरह चमकदार और मुलायम होती है। यही वजह है कि हर कोई उनकी तरह कांच की त्वचा चाहता है। कोरियन स्किन के बढ़ते क्रेज को देखते हुए आज हम आपके लिए एक और फेस पैक लेकर आए हैं। चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप ओट्स और दूध को मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन चाहते हैं तो आप ओट्स का ये फेस पैक लगा सकते हैं।

टैनिंग (Remove Tanning) से ऐसे पाए छुटकारा, चमक उठेगा चेहरा

1. ओट्स से फेस पैक बनाने की विधि

सामग्री

3 बड़े चम्मच ओट्स

2 बड़े चम्मच दूध

1/2 चम्मच शहद1/2 कप पानी

1/2 कप पानी

फेस पैक बनाने की विधि

korean skin care: इस फेस पैक को बनाने के लिए 3 बड़े चम्मच ओट्स को आधे कप पानी में उबालें। अब इसे सूखने दें और ग्राइंडर के बर्तन में रख दें। इस पेस्ट को दूध में मिला लें और फिर इसमें शहद मिला लें। इस फेस पैक को बनाकर एक तरफ रख दें और चेहरे को पूरी तरह से साफ कर लें। अब फेस पैक को साफ चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं, पैक सूख जाने के बाद चेहरे की मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें। दूध त्वचा को साफ करता है, इसके अलावा शहद त्वचा को नमी देने में मदद करता है। कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए ओट्स का ये फेस पैक बेस्ट है।

2. हल्दी और शहद का फेसपैक

korean skin care: कोरियन ग्लास स्किन चाहिए तो आज से ही लगाना शुरू कर दें ये फेस पैक
हल्दी और शहद का फेसपैक

सामग्री

हल्दी – 1/2 चम्मच

शहद – 1 चम्मच

दूध – 2 चम्मच

बेसन – 1/2 चम्मच

विधि

korean skin care: फेस पैक बनाने के लिए एक्ट्रेस ने हल्दी को दूध और शहद के साथ मिलाया। फिर इसमें बेसन मिलाया और इसे गाढ़ा होने तक अच्छी तरह मिलाया। स्पैचुला की मदद से एक्ट्रेस ने इसे अपने चेहरे पर लगाया। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें।

3. दही और ओट्स का फेसपैक

सामग्री

2 चम्मच दही

2 चम्मच ओट्स

1/2 चम्मच शहद

विधि

korean skin care: ओट्स को दही में मिलाकर लगाना त्वचा के लिए फायदेमंद रहेगा। घर पर ओट्स और दही का फेस पैक बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाकर देखें। आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा। जब आपकी त्वचा साफ, बेदाग और चमकदार होगी तो आपको कोई भी केमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ब्लेंडर में दो बड़े चम्मच ओट्स डालें। इसमें दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे एक कटोरी में निकाल लें। आप इसमें थोड़ा सा शहद भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे पानी से साफ कर लें। इससे आप मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

4. एलोवेरा और नींबू का फेसपैक

सामग्री

एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच

नींबू का रस – 1 चम्मच

शहद – 1 चम्मच

विधि

korean skin care: कोरियन ग्लास स्किन चाहिए तो आज से ही लगाना शुरू कर दें ये फेस पैक
एलोवेरा और नींबू का फेसपैक

korean skin care: सबसे पहले एक बाउल लें। उसमें एलोवेरा जेल, नींबू का रस और शहद डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को कुछ देर के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें। करीब 5 मिनट बाद इसे अपने चेहरे और चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा बेदाग और चमकदार नजर आएगी।

5. टमाटर और दही का फेसपैक

सामग्री

1 टमाटर

1 चम्मच दही

1/2 चम्मच शहद

विधि

korean skin care: टमाटर को पीसकर दही और शहद के साथ मिला लें। चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। रोजाना चेहरा धोएं और मॉइस्चराइज़ करें और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। खूब पानी पिएं, सेहतमंद खाना खाएं और पर्याप्त नींद लें। इन नुस्खों का नियमित इस्तेमाल करने से आपको कोरियन लड़कियों जैसी चमकती त्वचा पाने में मदद मिलेगी।

फेस (Facewash) को साबुन से वॉश करे या फेसवॉश से किससे मिलेगा फेस को नैचुरल ग्लो?

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें genzlives.com से।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *